महिला एशिया कप 2024- भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 

Estimated read time 0 min read



महिला एशिया कप 2024- भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 

नई दिल्ली।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें लगातार नौवीं बार फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। 2022 में भारत को फाइनल में बांग्लादेश ने हराकर अपना पहला खिताब जीता था और हरमनप्रीत कौर की टीम के पास शुक्रवार को हिसाब चुकता करने का भी अवसर होगा।

भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगी और उसने ग्रुप चरण में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर जानती हैं कि एशिया कप में सेमीफाइनल और फाइनल ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इसलिए बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के इस चरण में खतरनाक टीम हो सकती है।

भारतीय टीम का विजय अभियान जारी
ग्रुप स्टेज में भारत को सभी मैचों में जीत मिली है। पहले उन्होंने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 78 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने नेपाल को 82 रनों से हराया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours