पीएम मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा 

Estimated read time 0 min read



पीएम मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा 

पीएम मोदी ने वारसॉ में गुड महाराजा मेमोरियल में की श्रद्धांजलि अर्पित 

पीएम मोदी कल युद्ध में झुलस रहे यूक्रेन का करेंगे दौरा 

नई दिल्ली/वारसॉ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। वार्ता से पहले चांसलरी में मोदी का रेड कारपेट स्वागत किया गया। वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सैबेस्टियन डूडा के साथ भी बातचीत करेंगे। बता दें कि यह 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। वॉरसा पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों से उत्साह के साथ मुलाकात की। बच्चों ने गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में बुधवार को पोलैंड पहुंचे। पीएम मोदी ने वारसॉ में गुड महाराजा मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई। इसके बाद पीएम मोदी पोलैंड के पीएम के निमंत्रण पर दोपहर के भोजन में शामिल होंगे। राष्ट्रपति आंद्रेज सैबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे। साथ ही पोलैंड के व्यापारिक नेताओं और प्रबुद्ध लोगों से मिलेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours