कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 1 एकड़ भूमि पर “मातृ वन” स्थापित करेगा- शिवराज सिंह चौहान

Estimated read time 1 min read



कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 1 एकड़ भूमि पर “मातृ वन” स्थापित करेगा- शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज “एक पेड़ माँ के नाम” #Plant4Mother अभियान के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) कैंपस, पूसा में पौधारोपण किया। इस अवसर पर चौहान ने घोषणा की कि मंत्रालय लगभग 1 एकड़ भूमि पर “मातृ वन” स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सचिव डेयर एवं महानिदेशक आईसीएआर डॉ. हिमांशु पाठक, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी और स्कूली छात्र भी उपस्थित थे।

चौहान ने बताया कि देशभर में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सभी अधीनस्थ कार्यालय, आईसीएआर संस्थान, सीएयू, केवीके और एसएयू ने भी अपने-अपने स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज 800 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया और उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के दौरान 3000-4000 पौधे लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” #Plant4Mother का शुभारंभ किया था।

इस संकल्प को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालयों ने जन आंदोलन के रूप में इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से इस अभियान में भाग लेने और वृक्षारोपण करके अपनी माँ और धरती माँ के प्रति सम्मान प्रकट करने का आग्रह किया।

चौहान ने बताया कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इस अभियान के तहत सितंबर 2024 तक देशभर में 80 करोड़ पौधे और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने के प्रयास में है। यह अभियान भूमि क्षरण और मरुस्थलीकरण को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, साथ ही टिकाऊ खेती को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours