आईपीएल 2024- क्वालीफायर-2 मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स होगी आमने- सामने 

Estimated read time 1 min read



आईपीएल 2024- क्वालीफायर-2 मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स होगी आमने- सामने 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेगी दोनों टीमे 

नई दिल्ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 के लिए मंच तैयार है। टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के रास्ते अलग-अलग रहे हैं, लेकिन आखिरकार वे यह तय करने के लिए मिलेंगे कि फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कौन खेलेगा।

दोनों टीमों के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सनराइजर्स की बात करें तो वे अपने आक्रामक खेल के साथ आईपीएल 2024 में सनसनीखेज शुरुआत की। हालांकि, कुछ दिन पहले क्वालीफायर-1 में नाइट राइडर्स के खिलाफ भिड़ंत के बाद टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ा। बहरहाल, चार लगातार मैच हार कर वापसी करने वाली राजस्थान टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे।

एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर जीत की ट्रैक पर लौटी राजस्थान फाइनल में जगह बनाने की के लिए अपना सबकुछ झोंकने को देखेगी। जायसवाल के बल्ले से कुछ मैच में रन नहीं निकल रहे थे। आरसीबी के खिलाफ उनके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट निकले। रियान पराग ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। संजू सैमसन की टीम एक बार फिर लाजवाब प्रदर्शन करना चाहेगी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां की पिच स्पिन फ्रैंडली है। वैसे भी अब आईपीएल का समापन होने को है और बहुत सारे मैच यहां खेले जा चुके हैं। ऐसे में पिच का धीमा होना लाजिमी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि रन नहीं बनेंगे। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। यहां पर 180 रन का टोटल विनिंग स्कोर हो सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours