प्रख्यात सीनियर फिजिशियन डॉ SD जोशी ने अपनी टीम के साथ की 300 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच
अनघा फाउंडेशन व विचार एक नई सोच ने मिलकर लगाया स्वास्थ्य शिविर
उत्तरकाशी। अनघा फाउंडेशन उत्तरकाशी एवं विचार एक नई सोच देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विचार एक नई सोच देहरादून के संस्थापक राकेश बिजल्वाण एवम संरक्षक डॉक्टर एस डी जोशी ( एमबीबीएस) एमडी- मेडिसिन शंकर पॉली क्लीनिक के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया ।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ काशी विश्वनाथ मन्दिर के महन्त जयेन्द्र पुरी द्वारा देहरादून से आये डाॅक्टर एवम अन्य साथी कपिल थापा,एस सती, अखिल रावत, आयुष जयसवाल, रमन जयसवाल को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस रावत, जिला चिकित्सक अधीक्षक प्रेम पोखरियाल, अजय पुरी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में 282 मरीज जिसमें ईसीजी 47और ब्लड शुगर के 112 मरीजों का निशुल्क जाँच, दवाई , बी०पी०, शुगर , मस्तिस्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित सभी समस्याओं का इलाज कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । अभी तक काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल उत्तरकाशी की जनता के सेवार्थ मैक्स, सिनर्जी तथा कैलाश अस्पताल के साथ मिलकर ८ स्वास्थय शिविरों का आयोजन कर चुकी है। इस पुण्य कार्य के समन्वयक मनोज भंडारी, रोनित पंवार , कुलदीप पंवार, प्रताप सिंह बिष्ट (संघर्ष) , उत्तम गुसाईं , सुभाष गुसाईं, सुभाष कुमाइं, शकुंतला गुसाईं, अंकित ममंगाई, पारस कोटनाला आदि उपस्थित रहे ।
+ There are no comments
Add yours