पूर्व इंजीनियर की छाती और पेट में अनगिनत वारकर की गई हत्या, बाथरुम में पड़ा मिला शव 

Estimated read time 0 min read

मकान में अकेले रहते थे अशोक कुमार गर्ग 

पेट के घावों से बाहर निकल गई आंतें 

देहरादून। जीएमएस रोड के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर 76 वर्षीय बुजुर्ग अकेले रहते थे। मकान के पिछले हिस्से के बाथरूम में उनका शव मिला। सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। बुजुर्ग के छाती और पेट में अनगिनत वार किए गए थे।

यहां 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है। पुलिस घर के अंदर पहुंची तो मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था। घर की सारी लाइटें खुली थीं। घर के पिछले हिस्से में देखा तो वहां भी सारी लाइटें जल रही थीं। इस हिस्से के बाथरूम से कराहने की आवाज आ रही थी।

पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग घायल अवस्था में बाथरूम में पड़े थे। पड़ोसियों ने उनकी पहचान अशोक कुमार गर्ग के रूप में की। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चंद मिनट के इलाज के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हत्यारे ने जिस तरह से अशोक कुमार गर्ग की हत्या की इससे ये तो साफ है कि उसे उन पर गुस्सा था। इस बात की गवाही भी बुजुर्ग के शरीर के घाव दे रहे हैं। उनके सीने और पेट पर सीधे और लंबवत कई ऐसे घाव हैं जिन्हें एक बेहद गुस्से से भरा व्यक्ति ही दे सकता है।

पेट के इन घावों से उनकी आंतें भी बाहर आ गई हैं। इस गुस्से का कारण कुछ क्षण भर का तो बिल्कुल नहीं लगता। देखकर लग रहा था कि काफी दिनों से कोई गुस्सा पाले हुए था और जब मौका मिला तो अशोक कुमार गर्ग के शरीर पर इस कदर वार कर दिया। अलकनंदा एन्क्लेव निवासी अशोक कुमार गर्ग की हर पड़ोसी से बनती थी। गर्ग यहां पर 1995 से रह रहे थे।

इन लगभग 30 साल में उनकी हर किसी से दोस्ती थी। पत्नी के स्वर्गवास हो जाने के बाद वह बिल्कुल अकेले हो गए थे। पड़ोसी बताते हैं कि उनके घर में हर रोज कोई न कोई होम डिलिवरी करने वाला आता था। कभी कोई खाना लेकर आता था तो कोई अन्य सामान लेकर आता था। ऐसे में ऐसे लोगों के ऊपर भी पुलिस का शक जा रहा है।

पुलिस इस मामले में कई दिशाओं में जांच कर रही है। कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस खोजने का प्रयास कर रही है। उनके घर और आसपास ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जिनका जुड़ाव इस घटना से हो सकता है। मगर, जिस तरह के घाव उनके शरीर पर मिले हैं उनका अभी तक कोई जुड़ाव पुलिस को नहीं मिला है।

हालांकि, आने वाले 24 घंटों में पुलिस के सामने ऐसे कई साक्ष्य और दिशाएं आएंगी जिनके मेल से इस घटना का खुलासा संभव है। टेबल पर मिलीं कई तरह की दवाएं : पुलिस को बुजुर्ग के घर पर जांच के दौरान टेबल पर कई तरह की दवाएं मिली हैं। माना जा रहा है कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही होंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours