उच्च हिमालयी इलाके में फंसे दस ट्रेकर्स को सकुशल निकाला, ट्रेकर्स को दून लाया गया

Estimated read time 1 min read



उच्च हिमालयी इलाके में फंसे दस ट्रेकर्स को सकुशल निकाला, ट्रेकर्स को दून लाया गया

सहस्त्रधारा हेलीपैड पर SDRF की टीम ट्रैकर्स को लेकर आयी

उत्तरकाशी/देहरादून। बचाव दल ने उच्च हिमालयी इलाके में फंसे दस ट्रेकर्स को सकुशल निकाल लिया गया। इनमें चार सदस्य को दून हेलीपैड पर लाया गया है। शेष को भी दून लाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह SDRF टीम ने 6 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव, तहसील-भटवाड़ी, उत्तरकाशी पहुँचा दिया था।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस्क्यू कर नटीन हेलीपैड में पहुँचाए गए 6 ट्रेकर्स में सौम्या पत्नी विवेक उम्र 37, विनय पुत्र कृष्णमूर्ति उम्र 47, शिव ज्योति, सुधाकर पुत्र बीएस नायडू उम्र 64 वर्ष, सुमृति पत्नी गुरु राज उम्र 40 वर्ष, सीना उम्र 48 वर्ष शामिल हैं। सभी बेंगलुरु कर्नाटक के निवासी बताए गए हैं। इन सभी 6 लोगों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

सहस्त्रधारा हेलीपैड में मौजूद सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि 22 सदस्यों में चार की मौत हो चुकी है। जबकि कई बीमार हो गए।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी इलाके में 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल खराब मौसम में फंस गया था। इनमें चार की मौत हो गयी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours